बबसहेब अंबेडकर के गने
-
जागरण संवाददाता, राउरकेला : ब्राह्मणीतरंग थाना अंर्तगत नदीटोला निवासी ज्वेलर्स नरेश सोनी की पत्नी निर्मला देवी, बेटे प्रकाश प्रसाद के साथ विगत 14 दिसंबर की रात को घर लौट रही थी। रास्ते में सिंह टोला के पास लुटेरों ने लूटपाट के इरादे से इन पर फायरिग की थी जिसमें एक गोली गोली निर्मला देवी की कांख में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें बुर्ला मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां गोली निकलने के बाद स्वस्थ होकर दो दिन पूर्व ही वह वेदव्यास स्थित अपने घर लौटी थीं। रविवार की भोर को अचानक उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। स्वजन उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर ब्राह्मणीतरंग थाना अधिकारी संग्राम केसरी विश्वाल अस्पताल पहुंचे तथा शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। इस संबंध में पुलिस और एक मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। कार की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर : बणई थाना अंतर्गत केंद्रीकला नरेन्द्र गांव के पास शनिवार की शाम को कार की ठोकर से साइकिल सवार युवक जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार गुरुंडिया की ओर जा रही थी तभी सामने से मधुपुर निवासी जन्मजय किसान साइकिल से घर लौट रहा था। कार की ठोकर लगने से साइकिल सवार जन्मजय गिर पड़ा जिससे उसे गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे बणई अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और कार को जब्त कर मामले की जांच जारी रखी है।
-
भीमराव आंबेडकर
संवादसूत्रराघोपुरसुपौल14अप्रैलअखिलभारतीयविद्यार्थीपरिषद,नगरइकाईसिमराहीराघोपुर(सुपौल)केकार्यकर्ताओंकेद्वाराबाबासाहेबडाभीम […]
-
पुण्यतिथि पर याद किए गए बाबासाहेब
हुसैनाबाद:भारतरत्नबाबासाहेबडॉभीमरावअम्बेडकरकीपुण्यतिथिमहापरिनिर्वाणदिवसकेरूपमेंगुरुवारकोमनायागई।शहरकेअंबेडकरचौकस्थितस्था […]
-
पलामू में याद किए गए डॉ.भीमराव अंबेडकर
मेदिनीनगर:भारतकेसंविधाननिर्माताबाबासाहेबडा.भीमरावअंबेडकरकी128वींजयंतीरविवारकोहर्षोल्लसकेसाथमनाईगई।स्थानीयअंबेडकरपार्कपरि […]
1