सरस डेयर यजन
-
संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर): धरहरा थाना में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार ने पूर्व पीआरएस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। धरहरा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि धरहरा महरना पंचायत के पूर्व पीआरएस रंजीत कुमार अधिकारी के निर्देश के वावजूद अभिलेखों व पंजी का प्रभार नहीं दिया है। अनाधिकृत रूप से वर्ष 2016 से लगातार अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित रहने के कारण डीडीसी मुंगेर के द्वारा रंजीत कुमार का संविदा भी रद्द कर दिया है। सरकारी नियमानुसार अभिलेखों एवं पंजी का प्रभार सौंपने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा रंजीत कुमार को लगातार निर्देश दिया गया। लेकिन रंजीत कुमार ने प्रभार भी नहीं दिया और सरकारी अभिलेख, पंजी अपने पास रख लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पूर्व पीआरएस पर प्रथमिकी दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-
एमपीएल ट्रॉफी की विजेता बनी दिल्ली डेयर डेविल
बक्सर:प्रखंडक्षेत्रकेमझवारीगांवस्थितराधेकृष्णस्टेडियममेंशनिवारकोआयोजितएमपीएलक्रिकेटटूर्नामेंटकाफाइनलमुकाबलाचेन्नईसुपरकिग […]
1