जनसुनवई संदर्भ संख्य
-
ममदोट थाने के सहायक पुलिस अधीक्षक सुखदेव राज ने बताया कि 129 बटालियन बीएसएफ के उपनिरीक्षक ने आरोपित व्यक्ति को थाने में पेश किया। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को चेक पोस्ट टंट पोस्ट लक्खा सिंह वाला हिठाड़ की कंटीली तार के गेट नंबर 205 के पास जीरो लाइन पर पीर बाबा जले शाह की मजार पर मेला लगा था। उक्त व्यक्ति सेना की वर्दी पहनकर मेले में घूम रहा था। भुक्की, प्रतिबंधित दवा व लाहन समेत आठ गिरफ्तार जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित दवा की 75 शीशियां, 750 गोलियां, आठ किलो भुक्की चूरा पोस्त व 70 लीटर लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
-
लालच देकर बुलाए व्यक्ति से लैपटाप व नगदी छीन
जागरणसंवाददाता,तावडू:धोखाधड़ीसेबुलाकरएकव्यक्तिकोटटलूकाटनेकामामलाप्रकाशमेंआयाहै।पीड़ितव्यक्तिनेइससंदर्भमेंपुलिसकोशिकायतदीहै […]
1