चेहरे पर सफेद दग हने के करण
-
जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओडिशा परिवहन आयुक्त के निर्देश पर बुधवार से प्रदेश भर में विभाग की ओर से स्कूल बसों और बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की फिटनेस को लेकर जांच अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत बुधवार को राउरकेला आंचलिक परिवहन अधिकारी (आरटीओ) विश्वराज बेहरा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने सुबह हमीरपुर में कारमेल स्कूल, सेंट थामस स्कूल और सेंट अर्नाल्ड स्कूल की बसों के रोड टैक्स, फिटनेस, इंश्योरेंस तथा चालक के लाइसेंस आदि दस्तावेजों की जांच की गई। विभागीय टीम ने सेक्टर-21 ट्रैफिक टावर के पास भी गुरुनानक पब्लिक स्कूल, एमजीएम इंग्लिस स्कूल समेत अन्य स्कूल बसों की जांच की। इस दौरान टीम के द्वारा कुल 25 बसों की जांच की गई। परिवहन जांच अधिकारी ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा और 28 अप्रैल को जांच रिपोर्ट राज्य परिवहन आयुक्त को सौंपा जाएगा।
-
PMO को भेजी गई शिकायत में दिल्ली पुलिस पर काल
एकऐसेवक्तपरजबपूरेदेशमेंनोटोंकेसाथकालाधनरखनेवालोंकीधरपकड़होरहीहै,तोछींटेपुलिसकीवर्दीपरभीपड़रहेहैं.प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीको […]
1